विजीलैंस टीम ने 22 एकड़ स्थित हलवाई की दुकान पर छापेमारी करके भरे पनीर व चमचम के सैंपल

punjabkesari.in Tuesday, Nov 06, 2018 - 12:50 PM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी,गोयल): विजीलैंस द्वारा सेहत विभाग की टीम को लेकर हलवाइयों की दुकानों पर छापेमारी करके वहां से सैंपल भरे गए। 22 एकड़ में स्थित एक हलवाई की दुकान पर चमचम व पनीर के सैंपल भरे गए।खराब क्वालिटी के पनीर को देखते हुए विजीलैंस के इंचार्ज ने उस पनीर को नष्ट करवा दिया। 

बातचीत करते हुए विजीलैंस के इंचार्ज जी.एस. सिकंद ने बताया कि दीवाली के त्यौहार को मुख्य रखते हुए विजीलैंस हलवाइयों की दुकानों पर सेहत विभाग की टीम को लेकर सैंपल भर रही है ताकि दीवाली के त्यौहार पर लोगों को खराब क्वालिटी की चीज न मिले। इन सैंपलों को लैबोरेटरी में टैस्ट के लिए भेजा जाएगा यदि टैस्टों में ये सैंपल फेल पाए जाते हैं तो विजीलैंस द्वारा केस दर्ज करके अगली कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर डी.एच.ओ. राज कुमार उपस्थित थे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News