विजयइन्द्र सिंगला ने दिया ज्यादा नमी वाला धान खरीदने वाले इंस्पैक्टरों पर कार्रवाई का आदेश

punjabkesari.in Monday, Oct 29, 2018 - 12:46 PM (IST)

संगरूर (विवेक सिंधवानी, यादविंदर): पंजाब सरकार द्वारा जारी हिदायतों की उल्लघंना कर जिन खरीद एजैंसियों के इंस्पैक्टरों द्वारा ज्यादा नमी वाला धान खरीदकर सरकार को आर्थिक नुक्सान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है, इन इंस्पैक्टरों विरुद्ध सामने आए आरोपों की जांच कर बनती विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यह हिदायत आज पंजाब के कैबिनेट मंत्री विजयइन्द्र सिंगला ने अनाज मंडी संगरूर में धान के खरीद प्रबंधों का जायजा लेने के लिए रखी मीटिंग दौरान संबंधित सरकारी खरीद एजैंसियांके जिला मैनेजरों को दी। मीटिंग दौरान कुछ शैलर मालिकों द्वारा यह मामला ध्यान में लाए जाने पर सिंगला ने इसका गंभीर नोटिस लिया और हिदायत की कि 17 प्रतिशत से ज्यादा नमी वाला धान अनाज मंडियों के गेट से ही वापस मोडऩे सहित राज्य सरकार द्वारा जारी अन्य निर्देशों की इन्न-बिन्न पालना को यकीनी बनाया जाए। 

उन्होंने किसानों को भी अपील की कि वे मंडियों में सिर्फ सूखा धान ही लाएं ताकि किसी किस्म की परेशानी पेश न आ सके। कैबिनेट मंत्री विजयइन्द्र सिंगला ने आज डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी सहित अनाज मंडी संगरूर व भवानीगढ़ का दौरा कर धान के खरीद प्रबंधों का जायजा लिया। सिंगला ने कहा कि सरकारी मापदंडों अनुसार मंडियों में आने वाले धान का एक-एक दाना खरीदा जाएगा और मंडियों में किसानों को कोई दिक्कत पेश नही आएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की हिदायतों की उल्लंघना कर पराली जलाने वाले 80 व्यक्तियों के चालान काटकर करीब सवा दो लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है और गिरदावरी में लाल स्याही से इंदराज किया गया है। 
 

bharti

Related News

Visa Scam: अमेरिकी दूतावास की कार्रवाई में फंसे पंजाब के जाने-माने एजेंट, 7 के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

शहर में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की नहीं है खैर, पुलिस ने चलाया स्पेशल अभियान

ससुराल वालों से परेशान विवाहिता ने उठाया खौफनाक कदम, मासूम बच्चों का भी नहीं आया ख्याल