शहर में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की नहीं है खैर, पुलिस ने चलाया स्पेशल अभियान
punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2024 - 01:22 PM (IST)
बरनाला : बरनाला पुलिस ने नशे में गाड़ी चलाने के बढ़ते मामलों को देखते हुए सुरक्षित माहौल बनाने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य दैनिक सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और सुरक्षा सुनिश्चित करना है। उधर, जिला ट्रैफिक प्रभारी जसविंदर सिंह ढींढसा ने अपनी टीम के साथ बरनाला में कई स्थानों पर विशेष नाकाबंदी की।
इस अभियान में एल्कोमीटर से वाहन चालकों की जांच की गई और जो भी व्यक्ति शराब पीकर गाड़ी चला रहा था उसका चालान काटा गया। इस अभियान को चलाते हुए पुलिस ने कई कारों और अन्य वाहनों को रोका और चालकों की जांच की। इस अभियान के दौरान कई नियम तोड़ने वालों के चालान काटे गए और कई वाहन जब्त किए गए।
जिला यातायात प्रभारी ढींढसा ने कहा कि यह अभियान तो महज शुरूआत है। उनके मुताबिक जब तक सड़कों पर शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले नहीं रुकते, तब तक यह अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं का एक मुख्य कारण शराब पीकर गाड़ी चलाना है, जिससे कई लोगों की जान जा चुकी है। इस अभियान के दौरान पुलिस ने कई वाहन चालकों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। ढींढसा ने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति शराब पीकर वाहन चलाते पकड़ा गया तो उसका लाइसैंस रद्द करने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here