Punjab में उपचुनाव से पहले पुलिस का Action! बड़ी साजिश को किया नाकाम
punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 04:27 PM (IST)
बरनाला : बरनाला में उपचुनाव से पहले पुलिस द्वारा 2 गैंगस्टरों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया गया है। थाना धानौला की पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान गैंगस्टर अमनदीप अमना जैतों और यादविंदर यादू जैतों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार यह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
इस संबंध में जानकारी सांझा करते हुए डी.एस.पी बरनाला सतवीर सिंह ने कहा कि बरनाला विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के मद्देनजर बरनाला पुलिस ने उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार उचित प्रबंध किए हैं। इसके तहत जगह-जगह चेकिंग, नाकाबंदी और गश्त की जा रही है। इसके तहत धनौला थाने की पुलिस को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। सहायक थानेदार लाभ सिंह और हेड कांस्टेबल जसपाल सिंह की टीम को सूचना मिली कि गैंगस्टर अमनदीप कुमार अमना और यादविंदर सिंह यादू निवासी जैतों (फरीदकोट) हथियारों सहित बरनाला की ओर जा रहे हैं। इसी के तहत पुलिस पार्टी ने नाकाबंदी के दौरान दोनों की वर्ना कार को रोका और उनके पास से एक ऑटोमैटिक पिस्टल, 2 मैगजीन और 22 जिंदा कारतूस बरामद हुए। उन्होंने बताया कि आरोपी अमनदीप के खिलाफ पंजाब भर में पहले से ही 45 मामले दर्ज हैं, जबकि दूसरे आरोपी के खिलाफ 6 मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या, इरादतन हत्या, एनडीपीएस और डकैती आदि के मामले दर्ज हैं।
उन्होंने कहा कि उक्त आरोपी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, जिसके चलते पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और बड़ी घटना को होने से रोका गया है। उन्होंने कहा कि इन दोनों आरोपियों के खिलाफ आगे की जांच जारी है और अन्य भी खुलासे होने की संभावना है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here