करंट लगने से मजदूर की मौत

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2020 - 10:02 AM (IST)

शेरपुर(सिंगला): कस्बा शेरपुर में एक गरीब मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार राज मिस्त्री का काम करता गुरदीप सिंह (30) रवदासिया पत्ती के सामने एक दुकान पर चल रहे निर्माण कार्य के लिए मजदूरी कर रहा था। सुबह 10 बजे के करीब गुरदीप सिंह दुकान की छत पर लगे एक बोर्ड को ठीक कर रहा था तो अचानक बोर्ड दुकान के आगे से गुजर रही हाई वोल्टेज की तारों के साथ टकरा गया जिसके साथ उसे करंट का झटका लगा। 

उसे तुरंत दुकान मालिक और अन्य व्यक्तियों की तरफ से दुकान की छत से उतारकर प्राथमिक सहायता के लिए शेरपुर के सरकारी अस्पताल में लाया गया, परंतु अस्पताल में छुट्टी होने के कारण एमरजैंसी सेवाएं न होने के कारण उसे एक प्राइवेट गाड़ी द्वारा सरकारी अस्पताल धूरी में ले जाया गया, जहां डाक्टरों की तरफ से उसको मृतक घोषित कर दिया गया। थाना शेरपुर की पुलिस ने 174 की कार्रवाई करके पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News