नशीले पदार्थो सहित 18 आरोपी गिरफ्तार, मामले दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Aug 03, 2025 - 06:18 PM (IST)

मानसा (जस्सल): जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए अभियान युद्ध नशे विरुद्ध तहत 14 मामले दर्ज करके 18 आरोपियों को 10 ग्राम हेरोइन, 470 नशीली गोलियां, 165 सिग्नेचर कैप्सूल, 150 लीटर लाहन और 520 रूपये की नकदी बरामद की गई है। 

थाना सिटी-2 की पुलिस ने वीर नगर मौहल्ला वासी रोही सिंह से 60 सिग्नेचर कैप्सूल बरामद किए गए। इसके अलावा गश्त दौरान वन वे ट्रैफिक रोड़ वासी सुमित भट्टी से 75 सिग्चेचर कैप्सूल बरामद किए गए। थाना सदर पुलिस ने गश्त दौरान गांव भैणी बाघा वासी जगतार खान और काका सिंह उर्फ जुगनी का डोप टेस्ट पाजीटिव आने पर उनके खिलाफ एनडीपीएस का मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार किया गया। 

इसके अलावा पुलिस ने गांव कोटली कलां वासी मंगत राय से गश्त दौरान 30 सिग्चेनर कैप्सूल बरामद किए गए। थाना जोगा की पुलिस ने गश्त दौरान गांव पक्खो कलां वासी कुलदीप सिंह,गुरविंदर सिंह से 150 नशीली गोलियां बरामद की गई।थाना सिटी बुढलाडा की पुलिस ने गश्त दौरान बुढलाडा वासी सतगुरु सिंह और जसकरण सिंह से 100 नशीली गोलियां बरामद की गई। थाना सदर बुढलाडा की पुलिस ने गश्त दौरान बुढलाडा वासी केवल सिंह से 30 नशीली गोलियां बरामद करने के अलावा गांव बीरोके खुर्द वासी अमरीक सिंह से 150 लीटर लाहन और 5 बोतल शराब नाजायज बरामद की गई। 

थाना बोहा की पुलिस ने गश्त दौरान हरियाणा के चौटाला की संगरिया ढाणी वासी सुभाष चंद से 40 नशीली गोलियां बरामद करने के अलावा बुढलाडा वासी रोसी सिंह से 50 नशीली गोलियां बरामद की गई। थाना बरेटा की पुलिस ने गश्त दौरान रायकोट वासी शाका व मानसा की टिब्बा बस्ती वासी मनप्रीत सिंह से 80 नशीली गोलियां बरामद की गई। थाना सरदूलगढ़ की पुलिस ने गश्त दौरान वार्ड नंबर तीन वासी हरजिंदर सिंह से 10 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। थाना झुनीर की पुलिस ने नरेश कुमार को गैबलिंग एक्ट तहत 520 रुपये की नगदी के साथ काबू किया। थाना जौड़कियां पुलिस ने गश्त दौरान गांव छापियावाली वासी भोला सिंह से 20 नशीली गोलियां बरामद करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News