Covid-19 के 2 मरीज ठीक होकर घर लौटे, एक्टिव केस सिर्फ 8

punjabkesari.in Wednesday, Jun 10, 2020 - 04:22 PM (IST)

बठिंडा(विजय): जिले में 2 कोविड-19 के मरीज ठीक होकर घर लौट गए है। अब जिले में एक्टिव केसों की गिनती सिर्फ 8 रह गई है। इस संबधी जानकारी देते हुए जिलाधीश बी.श्रीनिवासन ने कहा कि जिले से संबंधित 43 नैगेटिव रिपोर्ट भी प्राप्त हुई है जबकि 313 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।

सिविल सर्जन डा. अमरीक सिंह ने कहा कि जिन दो मरीज को अस्पताल से छुट्टी मिली है उनको सभी सावधानियां रखने व फिलहाल घर में एकांतवास में रहने बारे कहा है।  दूसरी तरफ सेहत विभाग ने अब जिला अस्पताल के अलावा कम्यूनिटी हैल्थ सैंटरों सी.एच.सी. में भी कोरोना के सैंपल लेने शुरू कर दिए है ताकि अधिक से अधिक सैंपल एकत्र किए जा सके। जिले में इस समय रोजाना औसतन 300 सैंपल लेने की कोशिश की जा रही है ताकि बीमारी के पसार पर कंट्रोल किया जा सके। जिलाधीश ने इस मौके जिला वासियों को मिशन फतेह तहत अपील की वह घर से बाहर जाते समय मास्क जरूर पहने, बार-बार हाथ धोए, जनतक जगह पर सामाजिक दूरी के नियम का सख्ती से पालन किया जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News