रिफाइनरी का कच्चा तेल चोरी कर ला रहे 6 टैंकर चालक काबू

punjabkesari.in Tuesday, Jan 15, 2019 - 03:53 PM (IST)

रामां मंडी(परमजीत): रामां मंडी पुलिस द्वारा गुरु गोङ्क्षबद सिंह रिफाइनरी का कच्चा तेल चोरी कर ला रहे टैंकर चालकों को रिफाइनरी पुलिस चौकी इंचार्ज ए.एस.आई. गुरमेज सिंह समेत पुलिस पार्टी द्वारा काबू करने का समाचार प्राप्त हुआ है। 

रिफाइनरी चौकी इंचार्ज ए.एस.आई. गुरमेज सिंह ने बताया कि रिफाइनरी अधिकारियों द्वारा शिकायत मिली थी कि जयपुर से रिफाइनरी का कच्चा तेल लेकर आने वाले टैंकर चालक रास्ते में तेल चोरी कर लेते हैं। जब उन्होंने रिफाइनरी से कच्चा तेल लेकर आ रहे टैंकरों की चैकिंग की तो 6 टैंकरों में तेल कम पाया गया, जिसकी कुल कीमत 5 लाख के करीब बनती है। 

चौकी इंचार्ज ए.एस.आई. गुरमेज सिंह ने रिफाइनरी के सिक्योरिटी हैड अरविंद कुमार डिप्टी मैनेजर के बयानों पर बाबू लाल, बाला राम, जगदीश प्रसाद, सरबन सिंह, सोहन सिंह और बाबू सिंह टैंकर चालकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ  मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News