नाबालिगा से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2019 - 08:48 PM (IST)

बठिंडा(विजय): करीब 9 माह पहले पानी लेने गई एक नाबालिगा से दुष्कर्म करके उसे गर्भवती बनाने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि गत सोमवार को अस्पताल में एक नाबालिग युवती दाखिल हुई, जोकि 8 माह की गर्भवती थी। पीड़िता के मुताबिक करीब 9 माह पहले वह पानी लेने के लिए घर से बाहर गई थी। इस दौरान उनके पड़ोस में रहने वाला एक युवक संजय कुमार उसे घर के नजदीक झाडिय़ों में ले गया, जहां पर उसने उसके साथ दुष्कर्म किया और इसके बारे में किसी को कुछ भी न बताने की धमकी दी।

पीड़िता की मां ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले उसकी बेटी के पेट में जोर से दर्द शुरू हो गया और वह अपनी बेटी को दवा दिलाने के लिए डॉक्टर के पास ले गई। मैडीकल जांच में उसके 8 माह से गर्भवती होने के बारे में पता चला। इसके बाद उसने घर पर पूरे मामले की जानकारी दी और उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था, जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News