फिर बढ़ा धुएं का गुब्बार, सांस लेना हुआ दुष्वार

punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2019 - 11:46 AM (IST)

बठिंडा (परमिंद्र): हल्की बारिश के कारण लोगों को पराली के धुएं के कारण बने गुब्बार से कुछ राहत मिली थी लेकिन अब फिर से बठिंडा पूरी तरह धुएं की चादर से ढक गया है। वीरवार को पूरा दिन आसमान में धुआं छाया रहा, जिस कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कतें आने के साथ आंखों में जलन की शिकायत भी होती रही।

धुएं ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। शाम को 4 बजे के बाद ही धुआं आसमान से नीचे उतरकर महानगर की सड़कों व गलियों में भर गया। यही नहीं धुआं लोगों के घरों के अंदर तक चला गया जिस कारण आम लोगों को भारी मुश्किलों से जूझना पड़ा।

पूरा दिन सूर्य देव के दर्शन नहीं हो सके जबकि दिन ढलने से पहले ही वाहनों को लाइटें जलाकर चलना पड़ा। महानगर की बाहरी सड़कों पर धुएं के कारण यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ व धुएं ने वाहनों की गति पर ब्रेक लगा दी। धुएं के कारण लोग सांस, दमा, आंखों की बीमारियों के शिकार होने लगे हैं व अस्पतालों में ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News