गर्मी का कहर: तापमान फिर पहुंचा 46 डिग्री

punjabkesari.in Tuesday, Jun 11, 2019 - 10:41 AM (IST)

बठिंडा(परमिंद्र): कुछ दिनों की मामूली राहत के बाद सोमवार को फिर से बठिंडा में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सैल्सियस पर पहुंच गया व पूरा दिन कहर बरपाते हुए चिलचिलाती धूप ने लोगों को घरों में ही कैद कर दिया। पिछले कुछ दिन आसमान पर हल्के बादल छाए रहने के कारण तापमान में कुछ गिरावट दर्ज हुई थी व तापमान 47 डिग्री सैल्सियस से कम होकर 42-43 डिग्री पर आ गया था लेकिन सोमवार को फिर से तापमान में वृद्धि हुई व आसमान से आग बरसनी शुरू हो गई। बाजारों व सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा व लोग घरों व अन्य व्यावसायिक स्थलों से बाहर निकलने से कतराते रहे। लोग गर्मी से बचने के लिए छातों तथा ठंडे पेय पदार्थों का सहारा लेते देखे गए। 

डीजल फूंककर की जा रही फसलों की सिंचाई 
लगातार तेज हो रही भीषण गर्मी के कारण फसलें विशेषकर कपास की फसल भी प्रभावित हो रही है। नहरी टेलों पर पड़ते ग्रामीण इलाकों में स्थिति अधिक गंभीर है व नहरी पानी न पहुंचने के कारण फसलों को नुक्सान पहुंच रहा है। किसानों द्वारा पानी की किल्लत के चलते महंगा डीजल फूंककर फसलों की सिंचाई की जा रही है। गर्मी व लू के कारण कपास की फसल झुलसने लगी है व किसान उसे बचाने के प्रयास कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News