पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट में औचक चैकिंग

punjabkesari.in Thursday, May 31, 2018 - 01:00 PM (IST)

मानसा (जस्सल): पंजाब प्रदूषण रोकथाम बोर्ड के मुख्य वातावरण इंजीनियर करुनेश गर्ग की तरफ से मानसा के चल रहे सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट का अचानक दौरा किया गया। इस दौरान एस.टी.पी. को चलाने वाली कंपनी थरमैक्स प्राइवेट लिमिटेड के इंजीनियर संदीप कुमार व करुनेश गर्ग द्वारा एस.टी.पी. को सही तरीके से चलाने के दिशा-निर्देश दिए गए।

बारिश के मौसम में यह छप्पड़ ओवरफ्लो होकर कोई नुक्सान न करे, इसलिए एस.टी.पी. के साथ बने गंदे पानी केछप्पड़ का सही डिस्पोजल करने के लिए साथ लगते खेतों के किसानों से बातचीत करने को कहा गया। 

इस उपरांत उनके द्वारा शहर के कूड़ा-कर्कट डम्प का भी दौरा किया गया और बोर्ड के एस.डी.ओ. रवि पाल को निर्देशदिए कि डम्प साइट पर मिली कमियों को दूर करने के लिए म्यूनिसीपल कमेटी मानसा के साथ संपर्क  किया जाए। इसदौरान उन्होंने हिदायत की कि छप्पड़ के आसपास से जल्दी कूड़ा हटाकर छप्पड़ की निशानदेही करवाई जाए व लैंडस्केपिंग का काम इस तरह किया जाए कि मानसा शहर के लोगों के लिए यह छप्पड़ सैरगाह बन जाए।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News