शिक्षा सचिव के दौरे समय अध्यापकों और पुलिस में हुई झड़प

punjabkesari.in Tuesday, Feb 12, 2019 - 10:00 AM (IST)

मानसा(जस्सल): अध्यापक संघर्ष कमेटी पंजाब के आान पर आज जिला मानसा के अध्यापकों की तरफ से शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार की बोहा दौरे दौरान पुलिस व अध्यापकों के बीच खींचतान हुई और नारेबाजी करते उन्होंने ऐलान किया कि अब उनको किसी स्कूल में घुसने नहीं दिया जाएगा। शिक्षा सचिव का घेराव करने जाते पुलिस ने 5 दर्जन के करीब अध्यापकों को गिरफ्तार करने उपरांत बाद में रिहा कर दिया।

इस मौके पर नारेबाजी करते अध्यापक संघर्ष कमेटी के नेताओं कर्मजीत तामकोट, राजविंद्र मीर, इंद्रजीत डेलूआना, गुरदास सिंह, अमोलक डेलूआना, हरदीप सिद्धू, खुशविंद्र बराड़, राजेश बुढलाडा, सुखचैन गुरने, गुरतेज ऊभा, नितिन सोढी ने दोष लगाया कि अध्यापकों की मांगें शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार द्वारा पूरी नहीं की जा रही हैं।

इस दौरान शिक्षा अधिकारी की तरफ से बार-बार प्रोग्राम रद्द होने पर शिक्षा सचिव के न आने का प्रचार किया गया परन्तु इसके बावजूद अध्यापक उनके विरुद्ध रोष प्रदर्शन करने और उनको जल्द वापस भेजने में सफल रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News