पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, Punjab में सिख फॉर जस्टिस के 3 कार्यकर्ता गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, May 14, 2024 - 03:05 PM (IST)

बठिंडा : बठिंडा में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। जानकारी मुताबिक, काउंटर-इंटेलिजेंस बठिंडा और बठिंडा पुलिस ने बठिंडा, पंजाब और दिल्ली सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर खालिस्तान के नारे लिखने वाले 3 कार्यकर्ताओं को काबू किया है। इन्हें न्यूयॉर्क स्थित एसएफजे के मास्टरमाइंड गुरपतवंत पन्नू का समर्थन प्राप्त था। 

इस बात की जानकारी खुद पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर दी है। बताया जा रहा है कि इन कार्यकर्ताओं ने 27.04.24 को जिला प्रशासनिक परिसर और कोर्ट कॉम्प्लेक्स बठिंडा की दीवारों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे थे। इसके बाद 9.05.24 को दिल्ली के झंडावाला मेट्रो स्टेशन और करोल बाग मेट्रो स्टेशन पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे गए और ये तस्वीरें/वीडियो गुरपतवंत सिंह पन्नू को भेजी गईं। पेशेवर और वैज्ञानिक तरीके से जांच करते हुए एसएफजे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News