श्री अखंड पाठ साहिब के भोग को लेकर गांववासी व सत्कार कमेटी आमने-सामने

punjabkesari.in Saturday, Mar 10, 2018 - 01:02 PM (IST)

भगता भाई(प्रवीन): गांव कोयर सिंह वाला में खेतों में बने एक धार्मिक स्थल पर श्री अखंड पाठ साहिब का भोग डालने को लेकर समूह गांववासी व सत्कार कमेटी के सदस्य आमने-सामने हो गए। भले ही सत्कार कमेटी द्वारा धरना दिए जाने के बाद पुलिस ने गांव कोयर सिंह वाला के 6 व्यक्तियों पर श्री अकाल तख्त के आदेश का उल्लंघन करने के आरोप के तहत मामला दर्ज किया है, परन्तु गांववासियों द्वारा थाना समक्ष धरना दिए जाने से मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है।

क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार गत दिवस गांव कोयर सिंह वाला के समूह गांववासियों ने गांव के खेतों में बनी बाबा मान सिंह की जगह पर पिछले करीब 20 वर्ष की तरह इस बार भी श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश कर अखंड पाठ शुरू कर दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि गुरचेत सिंह, वजीर सिंह, जगतार सिंह निवासी कोयर सिंह वाला ने कथित तौर पर जान-बूझकर स्थिति को तनावपूर्ण बनाकर गांव के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए प्रशासन पर दबाव बनाया है। गांव के पूर्व सरपंच हरबंस सिंह ने कहा कि अगर सत्कार कमेटी ने धक्केशाही बंद न की तो वह गांववासियों सहित अपना धर्म तबदील करने के लिए मजबूर होंगे। गौर रहे कि गांववासियों ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को लिखे पत्र में कहा है कि सत्कार कमेटी गांववासियों को बिना वजह परेशान कर रही है। 

क्या कहना है सत्कार कमेटी के नेता का 
 सत्कार कमेटी पंजाब के नेता सुखजीत सिंह खोसा के नेतृत्व में पिछली रात को थाने का घेराव कर पहले दी गई अर्जी के अनुसार गांव के 9 व्यक्तियों पर मामला दर्ज करने तक अपना धरना जारी रखने का ऐलान कर दिया गया था। आज थाना मुखी दलबीर सिंह से बातचीत किए जाने पर उन्होंने कहा कि जिला अटार्नी की राय ली जा रही है और उसी के अनुसार बनती कार्रवाई की जाएगी, परन्तु इस मामले में उस समय नाटकीय मोड़ आ गया, जब पहले दी गई 9 व्यक्तियों के खिलाफ अर्जी को दरकिनार कर 6 अन्य व्यक्तियों कुलदीप सिंह, हरप्रीत सिंह, जगतार सिंह, हरविंद्र सिंह, गोलू सिंह, रेशम सिंह सभी निवासी कोयर सिंह वाला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। सनद रहे कि ये सभी व्यक्ति अकाली दल व आम आदमी पार्टी से संबंधित हैं और सत्ताधारी पक्ष से संबंधित कोई व्यक्ति इस मामले में शामिल नहीं किया गया है। इन व्यक्तियों पर मामला दर्ज होने के बाद सत्कार कमेटी ने अपना धरना समाप्त कर दिया। इस बात का पता जब गांववासियों को चला तो उन्होंने थाने का घेराव कर दिया और जांच कर अगली कार्रवाई करने का भरोसा दिए जाने के बाद अपना धरना समाप्त कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News