मलेशिया में पंजाबी की गिरफ्तारी को लेकर मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्रालय को लिखा पत्र

punjabkesari.in Friday, Jul 05, 2019 - 01:01 PM (IST)

बठिंडा(परमिंद्र): बठिंडा के गांव गुमटी कलां निवासी हरबंस सिंह नामक व्यक्ति को मलेशिया पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए जाने के मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री कै. अमरेन्द्र सिंह ने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर उचित कदम उठाने की अपील की है।
PunjabKesari
हरबंस सिंह के परिजनों ने बताया कि हरबंस सिंह अगस्त 2018 में अपने एक जानकार बहादर सिंह के आमंत्रण पर टूरिस्ट वीजे पर मलेशिया गया था। घर की आर्थिक हालत ठीक न होने के कारण असल में उसने कामकाज की तलाश में ही विदेश का रुख किया था। लेकिन अब पता चला है कि मलेशिया पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। परिजनों ने बताया कि हरबंस सिंह की गिरफ्तारी के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका।
PunjabKesari
इस संबंध में जिला प्रशासन व सरकार से हरबंस सिंह को सकुशल वापस लाने के लिए गुहार लगाई थी। हरबंस सिंह के घर में पत्नी के अलावा 2 बेटियां, एक बेटा व वृद्ध मां-बाप हैं। परिवार द्वारा गुहार लगाए जाने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कै. अमरेंद्र सिंह ने  विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर इस मामले में उचित कदम उठाने व हरबंस सिंह को मलेशिया पुलिस की हिरासत से छुड़वाने की अपील की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News