रजबाहे में पड़ी 15 फुट दरार, 7 एकड़ गेहूं डूबी

punjabkesari.in Thursday, Apr 26, 2018 - 09:37 AM (IST)

तलवंडी साबो (मुनीश): तलवंडी साबो रजबाहे में अचानक दरार आने के कारण खेतों में खड़ी व काटकर रखी गई गेहूं पानी में डूब गई। 

 

जानकारी के अनुसार दोपहर को रजबाहे में बुर्जी नं. 21 से एक मोघे के नजदीक किसान बेअंत सिंह के खेतों की ओर रजबाहे में दरार पड़ गई जो 15 फुट के करीब चौड़ी हो गई। मौके पर पहुंचे नहरी विभाग के बेलदारों व किसानों ने मिलकर दरार को भरा। सूचना मिलने पर एस.डी.ओ. नहरी विभाग खुशविंद्र सिंह जटाणा व जे.ई. स्वर्ण सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि दरार पड़ने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पानी में डूबने के कारण करीब 7 एकड़ गेहूं बर्बाद हो गया।  

किसानों ने की मुआवजे की मांग
भाकियू लक्खोवाल के जिला महासचिव सरूप सिंह सिद्धू ने दरार पडने से खेतों में बर्बाद हुए गेहूं का किसानों को मुआवजा देने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने 2 साल पहले बने रजबाहे में दरार आने के मामले की जांच की भी मांग की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News