Police Action : नशीली गोलियों व हेरोइन सहित 7 आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, May 16, 2024 - 07:06 PM (IST)

बठिंडा : जिला पुलिस ने विभिन्न जगहों से नशीली गोलियों व हेरोइन सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार एस.टी.एफ. के सहायक थानेदार राजपाल सिंह ने कोटशमीर के पास नाकाबंदी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार 3 लोगों को शक के आधार पर रोका। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों से 700 गोलियां ट्रामाडोल की बरामद की। पुलिस ने मौके पर ही आरोपियों गुरमेल सिंह निवासी कोटशमीर, गुरपाल सिंह निवासी तुंगवाली व निंदर सिंह निवासी गुलाबगढ़ को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
इसी प्रकार थाना दयालपुरा पुलिस के सहायक थानेदार कुलदीप सिंह ने आरोपी कार सवारों तरसेम सिंह व सिकंदर सिंह को गांव मलूका से गिरफ्तार करके उनसे 35 ग्राम हेरोइन बरामद की। उधर, दयालपुरा पुलिस के ही सहायक थानेदार कौर सिंह ने आरोपियों सुखदीप सिंह व नवदीप सिंह निवासी सेमा कलां को गिरफ्तार करके उनसे 5 ग्राम हेरोइन बरामद की। पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है व अगली कार्रवाई की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here