फिरौती मामले में बठिंडा पुलिस का Encounter, आरोपी को पैर में गोली लगने के बाद काबू
punjabkesari.in Saturday, Jan 17, 2026 - 11:16 AM (IST)
बठिंडा(विजय): फिरौती मांगने के एक गंभीर मामले में बठिंडा पुलिस ने जिले के गांव कटार सिंह वाला में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी के साथ एनकाउंटर किया। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी बठिंडा सहित वरिष्ठ अधिकारी और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तलवंडी साबो निवासी गुरसेव सिंह ने अजीत रोड स्थित आइलैंड सेंटर के पास एक व्यक्ति से एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी।
शनिवार सुबह पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी गांव कटार सिंह वाला इलाके में मौजूद है। इस पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी कर दी। खुद को घिरा हुआ देख आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। घायल आरोपी को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह पुलिस की कड़ी निगरानी में है। पुलिस ने मौके से हथियार बरामद किए जाने की भी पुष्टि की है।
एसएसपी बठिंडा ने बताया कि फिरौती जैसे संगीन अपराधों के खिलाफ पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति है और ऐसे अपराधियों से सख्ती से निपटा जाएगा। मामले में अन्य कड़ियां भी जोड़ी जा रही हैं और यह जांच की जा रही है कि इस वारदात के पीछे कोई अन्य साथी या गिरोह तो शामिल नहीं है। फिलहाल पुलिस जांच जारी है और जल्द ही इस मामले में और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

