मैरिज पैलेस में शादी के लिए जुटी भीड़, पुलिस ने कोरोना के डर से मालिक पर किया केस दर्ज

punjabkesari.in Friday, Mar 20, 2020 - 04:11 PM (IST)

बठिंडाः देश में कोरोना वायरस तेजी से फैलता जा रहा है। भारत में कोरोना से 5 लोगों की मौत हो चुकी है। इस संबंधित पंजाब सरकार ने इस बीमारी को रोकने के लिए हर समारोह में कम से कम लोगों के एकत्रित होने के आदेश दिए थे, लेकिन बठिंडा के ग्रेंड विवान रिजोर्ट में शादी प्रोग्राम में ज्यादा भीड़ एकत्रित करने के जुर्म में मैरिज पैलेस के मालिक सतीश गर्ग और उसके बेटे रिषभ गर्ग के खिलाफ 188, 336 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 
PunjabKesari
बता दें कि पंजाब सरकार की तरफ से राज्य के आधिकारियों और कर्मचारियों को इस महामारी से बचाने के लिए मैरिज पैलेस, धार्मिक समारोह, सरकारी दफ्तरों में 50 से ज़्यादा व्यक्ति एक जगह पर इकठ्ठा न होने के निर्देश दिए है। वहीं शापिंग कंपलैक्स, सिनेमा घर, जिम, स्कूल और अदालतों को 31 मार्च तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News