जेल से रिहाई के बाद दमदमा साहिब पहुंचे दादूवाल, संगतों ने किया स्वागत

punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2019 - 07:14 PM (IST)

तलवंडी साबो(मुनीश)- बठिंडा सिविल लाइन विवाद के चलते गत 18 अक्तूबर को तलवंडी साबो से गिरफ्तार कर कपूरथला जेल भेजे गए सरबत खालसा जत्थे. भाई बलजीत सिंह दादूवाल को अदालत से जमानत मिलने उपरांत देर रात जेल से रिहाई के बाद आज दमदमा साहिब पहुंचने पर संगतों ने स्वागत किया। 

पत्रकारों से बातचीत करते जत्थे. दादूवाल ने अपनी गिरफ्तारी के लिए सीधे तौर पर पंजाब के खजाना मंत्री मनप्रीत सिंह बादल को जिम्मेवार ठहराते कहा कि खजाना मंत्री श्री गुरू नानक देव जी के नाम के ही विरोधी बन गए हैं। जहां उन्होंने पहले श्री गुरू नानक देव जी के नाम पर बने थर्मल को बंद कर अब गुरू साहिब के 550 वर्ष प्रकाश पूर्व मौके थर्मल को बिकने लगा दिया और हजारों कर्मियों के पेट में टांग मारी, वहीं अब वह गुरू साहिब के नाम पर ही बनी लाइब्रेरी को बंद करवाएंगे। उन्होंने कहा कि भले सरकार ने गुरू नानक लाइब्रेरी में गुरूपर्व मनाने पर पाबंदी लगाकर उनको जेल में बंद कर दिया पर आज मानयोग पंजाब व हरियाणा उच्च अदालत ने लाइब्रेरी प्रबंधकों को 10 से 12 नवम्बर तक गुरूपर्व मनाने की इजाजत देकर सरकार के इरादों पर पानी फेर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News