धोबी जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने की उठी मांग
punjabkesari.in Wednesday, Oct 12, 2016 - 03:45 PM (IST)

भटिंडा: धोबी महासभा भटिंडा की एक बैठक बाबा जय राम मंदिर में हुई, जिसमें शहरी विधायक सरूप चंद सिंगला बतौर मुख्यातिथि पहुंचे।
महासभा अध्यक्ष महावीर प्रसाद ने सिंगला को धोबी समाज की मांगों संबंधी जानकारी देते हुए धोबी जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने, धोबी समाज हेतु धर्मशाला का निर्माण करवाने, नीले कार्ड बनाकर देने, धोबी घाट पर बने शौचालय का पुन:निर्माण करवाने आदि की मांग की, जिनमें से सिंगला ने मौके पर ही कुछ मांगों को मंजूरी दे दी और शेष को विचाराधीन रख लिया।