कांग्रेस व अकाली दल को बड़ा झटका, 100 के करीब परिवार AAP में शामिल
punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 04:12 PM (IST)

मोगा (कशिश सिंगला) : आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर वार्ड नंबर 25 के लगभग 100 परिवार कांग्रेस और अकाली दल छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। मोगा विधायक डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा ने इन परिवारों को सरोपा पहनाकर पार्टी में शामिल किया।
इस अवसर पर जानकारी देते हुए मोगा विधायक डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों से प्रभावित होकर वार्ड नंबर 25 के लगभग 100 परिवार कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल छोड़कर हमारे परिवार में शामिल हुए हैं। वह उनका स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि वार्ड के जिन अधूरे कार्यों के बारे में आज उक्त परिवारों ने जानकारी दी है, उन्हें जल्द ही पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा किए गए वादों को पूरा किया जा रहा है और आम लोगों की समस्याओं को दूर किया जा रहा है। आने वाले समय में भी आम आदमी पार्टी सरकार लोगों के हितों के लिए काम करती रहेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here