अमरीकी समझौता रद्द करवाने के लिए सड़कों पर उतरे किसान, की नारेबाजी

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2020 - 06:25 PM (IST)

बठिंडा (सुखविन्द्र): अमरीका के साथ व्यापारिक समझौते करने के रोष में भाकियू एकता (सिद्धूपुर) द्वारा राष्ट्रीय महां संघ के आह्वान पर जिला अध्यक्ष बलदेव सिंह की अगुवाई में किसानों द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ रोष मार्च निकालकर सरकार खिलाफ नारेबाजी की। रोष मार्च की शुरूआत चिल्डर्न पार्क से की गई जो पावर हाऊस रोड, मेन रोड, कचहरी से होता हुआ मिन्नी सचिवालय में समाप्त हुआ। इसके बाद किसानों ने जिलाधीश जरिए प्रधान मंत्री को मांग पत्र भेजा।

जानकारी देते रेशम सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वार अमरीका के साथ नया खेती समझौता किया जा रहा है। इस समझौते तहत अमरीका से अनाज मंगवाया जाएगा और उनको टैक्स में विशेष रियाइतें दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर अमरीका के साथ उक्त समझौता होता है तो भारत में तैयार होने वाले अनाज की कीमतें ओर कम होगी। इसके अलावा फसलों के मिल रहे समर्थन मुल्य भी नहीं मिलेगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वार किसानों को खत्म करने के लिए ही ऐसे समझौते किए जा रहे है जिसको किसानों द्वारा किसी भी कीमत पर प्रवान नहीं किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News