जेल में एक बंदी की मौत, 4 के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, May 26, 2024 - 05:27 PM (IST)

बुढलाडा: करीब 2 साल पहले जिला जेल मानसा में एक बंदी की मौत के मामले में पंजाब राज्य मानवाधिकार आयोग चंडीगढ़ के आदेशों पर थाना सदर मानसा की पुलिस ने 4 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

बता दें कि सुखदेव सिंह उर्फ ​​सुक्खा निवासी पटियाला के खिलाफ 20 अक्टूबर 2021 को थाना सदर बुढलाडा में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। वह जिला मानसा जेल में बंद था, जिसकी 13 फरवरी 2022 को सिविल अस्पताल मानसा में मौत हो गई। उस समय मौत के कारणों की जांच अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मानसा सुमित भल्ला ने की थी। मृतक के परिवार की ओर से मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज करायी गयी थी। आयोग द्वारा जारी आदेशों पर सदर थाना पुलिस ने 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News