छठ पूजा दौरान युवक की ह*त्या का मामला गरमाया, गुस्साए परिवार वालों ने...
punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2024 - 07:57 PM (IST)
बठिंडा (विजय) : छठ पूजा में पार्किंग को लेकर हत्या का मामला गरमाता जा रहा है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि परिवार वालों ने बीच सड़क शव को रककर प्रदर्शन किया है। गत रात्रि पार्किंग को लेकर विवाद में हुई हत्या के मामले में परिजनों ने शव को बीच सड़क रखकर प्रदर्शन किया। छठ पूजा पर मोटरसाइकिल पार्किंग को लेकर हुआ विवाद ओर मामला हत्या तक पहुंचा।
पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि आधा दर्जन हत्या आरोपी फरार है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस जानबुझकर आरोपियों को नहीं पकड़ रही। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक परिवार के एक सदस्य को नौकरी, 2 बच्चों की मुफ्त शिक्षा व आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक संस्कार नहीं किया जाएगा। मामले की जानकारी मिलने के बाद DSP सिटी वन और टू समेत थाना सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाने की कोशिश की। पुलिस टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है। वह शव का अंतिम संस्कार कर दें। DSP ने कहा कि वह आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास कर रहे, जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा, जबकि नौकरी देने का अधिकार उनके पास नहीं है। इस बाबत वह प्रशासन से उनकी मीटिंग करवा देंगे। करीब 2 घंटे तक चले इस प्रदर्शन के दौरान पावर हाउस रोड का ट्रैफिक डवर्ट करना पड़ा।
जानें पूरा मामला
अजीत रोड निवासी महावीर पासवान (35) अपनी पत्नी को साथ लेकर स्थानीय माडल टाउन फेस टू में छठ पूजा करने के लिए गया था। जहां पर मोटरसाइकिल खड़ा करने को लेकर उसका आरोपी लखविंदर सिंह व मनोज कुमार निवासी गुरु तेग बहादुर नगर से झगड़ा हो गया। वहां पर मामला शांत होने के बाद उसका भाई अजीत रोड पर आकर खड़ा हो गया था। इसके बाद आरोपी लखविंदर व मनोज कुमार अपने 5 अन्य साथियों के साथ आए व उन्होंने तेजधार हथियारों से वार कर महावीर की हत्या कर दी। थाना सिविल लाइन पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर हत्यारोपी लखविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरे आरोपी मनोज कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं अन्य लोगों की पहचान कर उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here