मोफर ने गांवों के विकास के लिए पंचायतों को बांटे 3 करोड़ 60 लाख के चैक

punjabkesari.in Saturday, Feb 23, 2019 - 11:18 AM (IST)

मानसा(जस्सल): मानसा जिले के गांव रायपुर के दूसरी बार चुने गए सरपंच गुरविन्दर सिंह पम्मी कांग्रेसी नेता को ब्लॉक झुनीर की 42 गांवों की पंचायतों ने सर्वसम्मति से पूर्व विधायक अजितइन्दर सिंह मोफर के नेतृत्व में पंजाब पंचायत यूनियन ब्लॉक झुनीर का प्रधान चुना। 

इस मौके पर ब्लॉक झुनीर की 42 और मानसा ब्लॉक में पड़ती हलका सरदूलगढ़ की पंचायतों को 3 करोड़ 60 लाख रुपए के चैक भेंट किए गए। इस मौके पर सरपंच बलवंत सिंह कोरवाला, ब्लॉक समिति मैंबर अजैब सिंह चचोहर, सुखी भम्मे, मैंबर जिला परिषद अमरीक सिंह ढिल्लों, सरपंच कुलविन्दर सिंह, सरपंच परमजीत सिंह नंगल, सरपंच पोहलोजीत सिंह बाजेवाला, गुरप्रीत सिंह दानेवाला, जगतार सिंह भलेरिया, सरपंच बलविन्दर सिंह चैनेवाला, यूथ कांग्रेस के प्रधान गोल्डी नारा, यूथ नेता समरा सिंह बुर्ज, जग्गा सिंह साहनेवाल आदि ने भी नवनियुक्त प्रधान को मुबारकबाद दी और ग्रांटें देने पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह और मोफर का धन्यवाद किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News