पंजाब बंद का प्रभावः PRTC को हुआ 10 लाख का नुक्सान

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2019 - 10:35 AM (IST)

 बठिंडा (विजय): गुरु रविदास जी का दिल्ली स्थित मंदिर तोड़े जाने के विरोध में रविदास समुदाय द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया था, जिसके चलते अधिकतर कारोबार बंद रहे। एक दिन के हड़ताल में सरकार व व्यापारियों को करोड़ों रुपए का नुक्सान सहना पड़ा। वहीं कुछ बाजार खुले रहे लेकिन सदभावना चौक व बस स्टैंड पर केवल 2 घंटे धरना लगा।

पंजाब बंद को लेकर पी.आर.टी.सी का चक्का भी जाम रहा लेकिन 12 बजे के बाद जैसे ही धरनाकारी उठ कर चले गए, बसों का आना-जाना शुरू हो गया। आज के बंद के कारण पी.आर.टी.सी को 50 प्रतिशत का नुक्सान हुआ। पी.आर.टी.सी. को उनकी बसों से 20 से 22 लाख रुपए रोजाना की आय होती है लेकिन मंगलवार के बंद के कारण यह आय आधी रह गई। वहीं जिलाधीश बठिंडा बी. श्रीनिवासन ने कोई भी स्कूल बंद करने के निर्देश जारी नहीं किए परंतु फिर भी अधिकतर स्कूल-कालेज बंद रहे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News