जिस्मफरोशी के अड्डे से 4 महिलाओं सहित 6 गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Aug 26, 2019 - 11:49 AM (IST)

रामपुरा फूल (तरसेम): थाना सिटी रामपुरा पुलिस ने नहरी कोठी निकट पिछले लंबे समय से चल रहे जिस्मफरोशी के अड्डे पर छापामारी कर 4 महिलाओं समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी हरबंस सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की नहरी कोठी निकट शिंद्र कौर पत्नी लीला सिंह व उसका बेटा दीपू अपने घर में पिछले लंबे समय से जिस्मफरोशी का धंधा चला रहे हैं। फिलहाल शिंद्र कौर के बीमार होने के चलते उसका इलाज फरीदकोट के एक अस्पताल में चलने दौरान उसने इस मकान व धंधे की पूरी जिम्मेदारी स्थानीय गांधी नगर वासी रेशमा को सौंपी हुई थी।

रेशमा द्वारा शिंद्र कौर के मकान में विभिन्न गांवों से महिलाएं बुलाकर जिस्मफरोशी का धंधा चलाया जा रहा था। इस पर पुलिस ने छापामारी कर उक्त मकान से रेशमा, पूजा, सरबजीत कौर, अमरजीत व बग्गा सिंह वासी तलवंडी साबो, भिंद्र सिंह वासी भूंदड़ को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News