Punjab: नशे के खिलाफ जंग जारी, 24 मामले दर्ज, 35 आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 03:25 PM (IST)

संगरूर (विवेक सिंधवानी): संगरूर के एस.एस.पी. सरताज सिंह चहल आई.पी.एस. ने बताया कि जिला पुलिस संगरूर द्वारा नशे के खिलाफ चलाई गई विशेष मुहिम के तहत बड़ी सफलता हासिल की गई है। उन्होंने बताया कि दिनांक 19 अप्रैल से 25 अप्रैल 2025 तक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नशे के 24 मामले दर्ज करके 35 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के कब्जे से 64 ग्राम हैरोइन, 255 किलो भुक्की चूरा-पोस्त, 1 किलो 756 ग्राम गांजा/सुलफा, 50 ग्राम नशीला पाऊडर और 4015 नशीली गोलियां बरामद की गई हैं।
एस.एस.पी. चहल ने बताया कि नशे के साथ-साथ शराब का गैर-कानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की गई है। इस दौरान शराब के 15 मामले दर्ज करके 16 आरोपियों को काबू किया गया है। उनके कब्जे से 749 लीटर ठेका देसी शराब, 48.750 लीटर नाजाजय शराब, 74.250 लीटर अंग्रेजी शराब, 200 लीटर स्प्रिट और 150 लीटर लाहन बरामद की गई है।
इसके अलावा, एस.एस.पी. ने बताया कि आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 1 मामला दर्ज करके 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 5 पिस्तौल सहित 7 कारतूस बरामद हुए हैं। जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 3 मामले दर्ज करके 3 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनसे 6580 रुपए की नकदी बरामद की गई है।
चहल ने जिला संगरूर के लोगों से भी अपील की कि वे नशे के खिलाफ चलाई जा रही इस मुहिम में पुलिस का पूरा सहयोग दें। इसी दौरान विभिन्न गजटेड अधिकारियों द्वारा 13 गांवों और शहरों में आम लोगों के साथ बैठकें करके नौजवानों को नशे के बुरे प्रभावों से अवगत कराया गया। एस.एस.पी. सरताज सिंह चहल ने कहा कि नशे के खिलाफ यह जंग तब तक जारी रहेगी जब तक जिले को पूरी तरह नशा मुक्त नहीं कर लिया जाता।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here