Punjab के इन इलाकों में कल लगेगा लंबा Power Cut
punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 10:34 PM (IST)
शाम चौरासी (दीपक): यू.पी.एस. फीडर पथरालियां के अंतर्गत आने वाले कई गांवों की बिजली सप्लाई 13 दिसंबर, शनिवार को बंद रहने की खबर सामने आई है। इस संबंध में इंजीनियर सुरिंदर सिंह, उप-मंडल अधिकारी, पं.स.पा.का.लि. शाम चौरासी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 13 दिसंबर, शनिवार को 66 के.वी. सब-स्टेशन शाम चौरासी से चलने वाले पथरालियां यू.पी.एस. फीडर पर जरूरी कार्य के कारण सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इसलिए पथरालियां फीडर से जुड़े गांव— धामियां, कालकट, काठे, अधिकारी, बैसतानी, पड़ोरीभवा, सहिजोवाल, चकोवाल ब्राह्मणा, बरियाल, संधरा सोढिया, रायपुर, चलूपुर, जंडी, पड़ोरी फंगूड़े, कड़ियाणा, फंबिया, नंगल बाहद, पथरालियां आदि—की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
दसुआ (झावर): शहर के उप-मंडल अधिकारी, दसुआ ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि 11 के.वी. कंथां फीडर की जरूरी मरम्मत के लिए 13 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इससे रेलवे स्टेशन, एस.डी.एम. कार्यालय, एस.डी.एम. चौक, तहसील कार्यालय, धर्मपुरा, निहालपुरा, दाणा मंडी, बीएसएनएल एक्सचेंज, दसमेश नगर, किरपाल कॉलोनी, लंगरपुर और कंथा की बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। उप-मंडल अधिकारी ने इन क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की।
मानसा (जस्सल): 11 के.वी. सिटी फीडर से जुड़े क्षेत्र की बिजली सप्लाई 13 दिसंबर, शनिवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी। यह जानकारी देते हुए इंजीनियर गुरबख्श सिंह (एस.डी.ओ., शहर मानसा) और इंजीनियर तरविंदर सिंह (जे.ई.) ने बताया कि इससे ओवरब्रिज से लेकर मेन फाटक तक का क्षेत्र, वीर नगर मोहल्ला, गौशाला रोड, जैन स्कूल वाली गली, आर्य समाज गली, सुन्नी गली, मूसे वाली गली, पार्क वाला पूरा क्षेत्र, माल गोदाम चौक और मुख्य गुरुद्वारा चौक की बिजली सप्लाई आवश्यक मरम्मत के कारण प्रभावित रहेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

