ठंड ने फिर पकड़ा जोर, तापमान 4.5 डिग्री सैल्सियस पहुंचा

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2020 - 01:39 PM (IST)

बठिंडा (परमिंद्र): बारिश के बाद ठंड की पकड़ फिर से मजबूत हो गई है। बुधवार को बेशक हल्की धूप रही, लेकिन उक्त धूप भी लोगों को ठंड से राहत नहीं दिलवा सकी। बठिंडा का न्यूनतम तापमान भी गत दिन के मुकाबले 8 डिग्री तक लुढ़ककर 4.5 डिग्री सैल्सियस पर पहुंच गया।

गत दिवस न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री रिकार्ड हुआ था। गिरे तापमान के कारण मौसम में कुछ दिनों से चल रही मामूली गर्माहट फिर से शीत लहर में तबदील हो गई। लोग धूप के दौरान भी अलाव सेंकते हुए नजर आए। सुबह लोगों को गहरी धुंध का सामना करना पड़ा व 11 बजे तक क्षेत्र में धुंध पसरी रही। धुंध के कारण यातायात भी प्रभावित हुआ। बाद में हल्की धूप निकलने से धुंध से कुछ राहत मिली।

वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले 2-3 दिन धुंध पड़ सकती है। दूसरी ओर फसलों विशेषकर गेहूं के लिए यह ठंड फायदेमंद बताई जा रही है जिससे किसानों में उत्साह है। इन दिनों के दौरान पड़ने वाली ठंड गेहूं के उत्पादन को बढ़ाने में मदद करती है। बेशक 2 दिनों तक बारिश के कारण गेहूं उत्पादक फसल पर जरूरी सप्रे आदि नहीं कर पा रहे लेकिन इसके बावजूद उन्हें अच्छी फसल होने की उम्मीद है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News