गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामले में 2 महिलाएं गिरफ्तार, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Monday, Jul 15, 2019 - 12:36 PM (IST)

बठिंडा (परमिंद्र): आपसी विवाद में खुद को सच्चा साबित करने के लिए श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बीड़ को अमर्यादित ढंग से सिर पर उठाकर बेअदबी करने के मामले में पुलिस ने 2 महिलाओं, जो बहनें बताई जा रही हैं, के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का केस दर्ज करउन्हें गिरफ्तार कर लिया है।  

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार कच्चा धोबीआणा निवासी मनजीत कौर व गुरविंद्र कौर के बीच किसी बात को लेकर विवाद था। दोनों कच्चा धोबीआणा स्थित गुरुद्वारा माई भाग कौर में शपथ उठाने के लिए चली गईं। इस दौरान आवेश में आई मनजीत कौर बिना किसी कपड़े में लपेटे या पलकी में रखे ही श्री गुरु ग्रंथ साहिब को गुरुद्वारा साहिब के प्रांगण में ले आई। गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी भाई सुखदेव सिंह ने उसे रोका व बीड़ को वापस रखवाया। उक्त घटना 12 जुलाई की है लेकिन गत दिवस इसका एक वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। 
PunjabKesari
दोनों महिलाओं को अदालत में किया पेश : अधिकारी
डी.एस.पी. सिटी-2 कुलवंत सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी की शिकायत के आधार पर उक्त दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया है। पुलिस अगली कार्रवाई कर रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News