दीवार फांदकर शराबी पहुंचा थाने, सुरक्षा प्रबंधों पर उठे सवाल

punjabkesari.in Monday, Jun 11, 2018 - 01:34 PM (IST)

बठिंडा(विजय):  शराबी द्वारा थाने की दीवार फांदकर पुलिस कर्मी की वर्दी फाडऩा, थाने के सुरक्षा प्रबंधों पर भी सवालिया निशान खड़े कर रहा है। उक्त मामला लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि कोई किस तरह थाने में दाखिल हो गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। 

 

जानकारी के अनुसार थाना मौड़ में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी कर्म सिंह ने अपने ही थाने में दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि 8 जून की रात गुरदीप सिंह निवासी कुत्तीवाल थाने की दीवार फांदकर अंदर दाखिल हुआ। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ धक्का-मुक्की की और सरकारी ड्यूटी में विघ्न डाला। उसके द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने उसकी वर्दी फाड़ दी। शोर पडऩे पर थाने में मौजूद अन्य कर्मियों की मदद से उसको गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, सब-इंस्पैक्टर बलजीत सिंह ने कहा कि थाने की बाहरी दीवार फांदकर शराबी थाने में दाखिल हो गया, जबकि थाने में सुरक्षा प्रबंधों की कोई कमी नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News