लाखों रुपए उधार लेकर 2 दुकानदार हुए फरार, मामला दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, May 29, 2024 - 05:11 PM (IST)

पंजाब डेस्क: मनीमाजरा के ओल्ड रोपड़ रोड निवासी प्रवीण कुमार ने पुलिस को शिकायत दी। शिकायत में कहा कि 2019 में उसकी मुलाकात उदय फैशन शॉप के मालिक नीरज वर्मा और दीपक वर्मा से हुई थी। दोनों मनीमाजरा के शांति नगर में रहते थे। 

बता दें कि घर के पास दुकान होने के कारण नीरज और दीपक के बीच अच्छी जान-पहचान हो गई। मार्च में नीरज और दीपक वर्मा आए और 28 लाख रुपये उधार मांगे। उसने कहा कि दो माह में 28 लाख रुपये वापस कर दिये जायेंगे। उसने उन पर भरोसा किया और दोनों को 28 लाख रुपये दे दिए लेकिन 2 महीने बाद भी उन्होंने पैसे नहीं लौटाए।

दोनों रातों-रात दुकान बंद कर भाग गए। जब उनके घर गए तो वह खाली था। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। जांच के बाद मनीमाजरा पुलिस ने प्रवीण की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News