कैप्टन पीड़ितों का दुख बांटने नहीं, बल्कि राजनीतिक मकसद पूरा करने पहुंचे थे तरनतारन: अश्विनी

punjabkesari.in Saturday, Aug 08, 2020 - 06:00 PM (IST)

चंडीगढ़(शर्मा) : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कै. अमरेंद्र सिंह के तरनतारन दौरे दौरान पीड़ित परिवारों के लिए नई घोषणाओं पर कटाक्ष किया। जहरीली शराब त्रासदी के पीड़ित परिजनों से मिलना एक ढोंग है। कैप्टन पीड़ितों का दुख बांटने नहीं, बल्कि राजनीतिक मकसद पूरा करने पहुंचे थे। शर्मा ने कहा कि 100 से ऊपर लोगों की मृत्यु कोई सामान्य नहीं है, बल्कि कैप्टन सरकार की अनदेखी के चलते सरकारी कत्ल है।

अश्वनी ने कै. अमरेंद्र से पूछा कि पवित्र गुटका साहिब हाथ में लेकर चार हफ्तों में नशा खत्म करने की सौगंध खाई थी, लेकिन उलटा कांग्रेसी नेताओं के संरक्षण में नशा माफिया ने जहरीली शराब बेच 100 से ऊपर लोगों की जान ले ली। आबकारी विभाग खुद कैप्टन ने अपने पास रखा हुआ है जिससे त्रासदी की सीधे तौर पर जिम्मेदारी उनकी ही बनती है। अश्वनी ने कहा कि कैप्टन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर सजा दिलवाने की बात कर रहे हैं लेकिन पंजाब और पंजाबी विश्वास कैसे करें? क्योंकि कांग्रेस के नेता, विधायक व मंत्री खुद मामलों में लिप्त हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News