Punjab में गरमाई सियासत के बीच यह क्या कह गए कैप्टन अमरिंदर सिंह, बढ़ी हलचल
punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 02:14 PM (IST)
चंडीगढ़ (अंकुर): पूर्व मुख्यमंत्री और BJP नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह के बड़े बयान ने पंजाब की राजनीति में नई हलचल मचा दी है। कैप्टन अमरिंदर सिंह भले ही अभी BJP में हों, लेकिन उन्होंने खुले तौर पर कहा है कि वह BJP के अंदर भी खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी में कई नियम हैं। हाईकमान से मिलना भी मुश्किल है। उन्होंने कहा कि BJP में शामिल होने के बाद शायद एक या 2 बार ही मैं हाईकमान से मिला हूं। उन्होंने कहा कि मुझे आज भी कांग्रेस के दिन याद हैं। उन्होंने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव पास हैं लेकिन कोई उनसे सलाह नहीं लेता कि कौन कहां से चुनाव लड़ सकता है।
नवजोत कौर सिद्धू के बयान को किया खारिज
डॉ. नवजोत कौर सिद्धू के 500 करोड़ वाले बयान को पूरी तरह खारिज करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने डॉ. नवजोत सिंह सिद्धू और डॉ. नवजोत कौर सिद्धू को अस्थिर बताया है। उन्होंने कहा कि वे दोनों कभी कुछ कहते हैं तो कभी कुछ। उनका कोई राजनीतिक स्टैंड नहीं है। उन्होंने कहा कि पंजाब में मुख्यमंत्री बनाने के लिए अटैची काम नहीं करते और बिना फैक्ट्स के ऐसे दावे फैलाना पूरी तरह से गैर-जिम्मेदाराना है। कांग्रेस की मामले को ठंडा करने की कोशिशों के बावजूद कैप्टन के सीधे और तीखे बयानों ने पॉलिटिकल टेम्परेचर को और बढ़ा दिया है।
कैप्टन ने न सिर्फ सिद्धू कपल पर हमला बोला, बल्कि BJP के अंदरूनी मामलों, अकाली दल के साथ संभावित अलायंस और कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई को लेकर भी बड़े इशारे किए। कैप्टन ने कहा कि डॉ. नवजोत कौर सिद्धू अब उन पर भी आरोप लगा रही हैं कि वह खजाने से भरे ट्रक भेजते थे। इस पर कैप्टन ने सवाल उठाया कि क्या वह कभी मौजूद थे? क्या उन्होंने कुछ देखा? सिर्फ आरोप लगाने के लिए आरोप लगाना सबसे बड़ी बेईमानी है। 2027 के चुनावों के बारे में बात करते हुए कैप्टन ने कहा कि अकालियों के बिना पंजाब में BJP का कोई वजूद नहीं है। अगर BJP अकेले चुनाव लड़ेगी, तो उसका काम नहीं चलेगा। यही सच्चाई है।
सुखबीर बादल जहां खड़े होते हैं, वहीं खड़े रहते हैं
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अकाली दल के साथ अपने रिश्तों को याद करते हुए कहा कि प्रकाश सिंह बादल से उनकी हमेशा तीखी अनबन रही है, लेकिन सुखबीर सिंह बादल के बारे में उन्होंने कहा कि वे जहां खड़े होते हैं, वहीं खड़े रहते हैं। वे एक स्थिर और मजबूत मुख्यमंत्री लगते हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि, बड़े बादल भरोसेमंद नहीं थे। यही नहीं बड़े बादल साहब Useless थे।
एक-दूसरे को खत्म करने में लगे कांग्रेसी
कांग्रेस के बारे में कैप्टन ने कहा कि पार्टी में इस समय 8-9 मुख्यमंत्रियों वाली स्थिति है, जहां हर कोई दूसरे को खत्म करने में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि अपने समय में उन्होंने कई दागी विधायकों की लिस्ट हाईकमान को दी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

