लोगों पर बोझ डालने की बजाय कैप्टन माफिया पर डालें नकेल: चीमा

punjabkesari.in Friday, Oct 19, 2018 - 10:52 AM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत): आम आदमी पार्टी ने कैप्टन अमरेंद्र सिंह सरकार द्वारा स्टांप ड्यूटी की कीमतों में दोगुनी वृद्धि करने के फैसले की कड़ी निंदा की है। 

‘आप’ ने कहा कि इससे लोगों पर 100 करोड़ से ज्यादा फालतू वित्तीय बोझ पड़ेगा, जबकि बिजली, डीजल-पैट्रोल और रसोई गैस की लगातार बढ़ रही कीमतों ने लोगों की पहले ही हालात खराब कर रखी है। नेता विपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि अभी पिछले हफ्ते ही बिजली की दरों में बढ़ौतरी कर 250 करोड़ से ज्यादा फालतू बोझ आम लोगों पर डाला था और अब स्टांप ड्यूटी द्वारा 100 करोड़ का ओर फालतू बोझ डाल कर सूबे की जनता को त्यौहारों का एक ओर ‘तोहफा’ दे दिया है।

चीमा ने कहा कि आम आदमी पार्टी इसका विरोध करती है। चीमा ने कहा कि सरकार को इनकम बढ़ाने के लिए लोगों पर वित्तीय बोझ डालने की बजाय अनेक किस्म के ‘माफिया’ पर नकेल कसनी चाहिए, जो पहले बादलों की सरप्रस्ती के अधीन चलते थे, अब सत्ताधारी कांग्रेसियों की कमान तले सक्रिय हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News