पंजाब की एक्साइज पॉलिसी पर बोले मंत्री हरपाल चीमा, खैरा को दिया दो टूक जवाब

punjabkesari.in Saturday, Apr 27, 2024 - 02:24 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब की एक्साइज पॉलिसी को लेकर वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने सुखपाल सिंह खैरा को दो टूक जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई जांच एजेंसी पंजाब की एक्साइज पॉलिसी की जांच करना चाहती है तो वह उनका स्वागत करते हैं।

वह जब चाहें जांच कर सकते हैं। हरपाल चीमा ने कहा कि पंजाब की एक्साइज पॉलिसी खुली और लोगों के सामने है और इससे पंजाब को 4 हजार करोड़ का फायदा हुआ है और 4 हजार करोड़ पंजाब के खजाने में आए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पिछले 10 साल में किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी लेकिन कुछ नहीं हुआ, जो लोग किसानों के बारे में ऐसी बातें कह रहे हैं वे 4 जून के बाद सत्ता से बाहर हो जाएंगे।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का कौमी लीडरशिप और पंजाब के मुख्यमंत्री आने वाले दिनों में पंजाब के लोकसभा चुनाव में बड़ी रैलियां करेंगे। गौरतलब है कि सुखपाल सिंह खैहरा ने हाल ही में बयान दिया था कि अब पंजाब में भी एक्साइज पॉलिसी की जांच की जाएगी क्योंकि यह पॉलिसी पंजाब में लागू हो चुकी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News