पंजाबियों के लिए जरूरी खबर! 22 अप्रैल से...

punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 09:56 AM (IST)

चंडीगढ़/जालंधर: राज्य में पराली जलाने की समस्या पर पूरी तरह से रोकने के लिए पंजाब सरकार ने किसानों को सब्सिडी पर फसल अवशेष प्रबंधन (सी.आर.एम.) मशीनें उपलब्ध कराने और पराली के उचित प्रबंधन के लिए अन्य रणनीतियों को लागू करने के लिए 500 करोड़ एक्शन योजना तैयार की है।

इस संबंध में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने फसल अवशेष प्रबंधन (सीआरएम) मशीनों की खरीद पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए राज्य के किसानों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये आवेदन 22 अप्रैल से 12 मई तक ऑनलाइन पोर्टल agrimachinerypb.com पर जमा किए जा सकते हैं। किसानों को इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि सरकार द्वारा सी.आर.एम. मशीनों की खरीद पर व्यक्तिगत किसानों को 50 प्रतिशत तथा किसान समूहों, सहकारी समितियों एवं ग्राम पंचायतों को 80 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जा रहा है।  

इस पहल का उद्देश्य किसानों को  सी. आर.एम. मशीनों तक आसान पहुंच सुनिश्चित करने के साथ-साथ उन्हें पराली प्रबंधन मशीनरी के उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए सभी के लिए स्वच्छ और स्वस्थ  पर्यावरण को सुनिश्चित करना है।  कृषि मंत्री ने कहा कि यह सब्सिडी सी.आर. एम. मशीनों पर उपलब्ध होगी, जिनमें सुपर एस. एम. एस., हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, सरफेस सीडर, स्मार्ट सीडर, जीरो टिल ड्रिल, बेलर, रेक, श्रब मास्टर/रोटरी स्लेशर, पैडी स्ट्रीट चॉपर/श्रेडर/मल्चर, क्रॉप रीपर, हाइड्रोलिक रिवर्सिबल मोल्ड बोर्ड प्लाऊ उपलब्ध होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News