अगले अकादमिक सैशन से सरकारी कॉलेज में होंगे ऑनलाइन दाखिले

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 08:50 AM (IST)

चंडीगढ़ (ब्यूरो): पंजाब की उच्च शिक्षा प्रणाली में व्यापक स्तर पर सुधार के लिए अगले अकादमिक सैशन से सरकारी कॉलेजों में ऑनलाइन दाखिले की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। हर कॉलेज की ओर से अकादमिक और अन्य गतिविधियों संबंधी मासिक रिपोर्ट पेश करना अनिवार्य होगा। यह फैसला उच्च शिक्षा मंत्री रजिया सुल्ताना की अध्यक्षता में सरकारी कॉलेज के प्रिंसीपलों के साथ मीटिंग दौरान लिए गए। उन्होंने कहा कि अगले अकादमिक सैशन से सरकारी कॉलेजों में ऑनलाइन हाजिरी की प्रणाली अपनाई जाएगी और अकादमिक ऑडिट के लिए विशेष कमेटी गठित की जाएगी जिससे सरकारी कॉलेजों के शैक्षिक मानक को शिखर पर पहुंचाया जा सके।

 

उन्होंने लाइब्रेरी में अखबारों, मैग्जीन और अंतर्राष्ट्रीय जनरल्ज की उपलबद्धता यकीनी बनाने पर भी जोर दिया। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मंत्री ने प्रिंसीपलों को हिदायतें जारी की हैं कि विद्यार्थी, अध्यापक और प्रशासन में सहमति और तालमेल बनाना समय की सबसे बड़ी जरूरत है जिसके लिए उनकी तरफ से अध्यापकों और विद्यार्थियों में आपसी विश्वास पैदा करने में कोई भी कसर न छोड़ी जाए। उन्होंने मीटिंग दौरान घोषणा की कि यूनिवर्सिटी स्तर पर होशियार विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए 3 अलग-अलग समागमों का आयोजन किया जाएगा जिससे विद्यार्थियों को और प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के मानक स्तर में विस्तार के लिए कॉलेजों द्वारा पुरजोर कोशिशें की जाएं और पिं्रसीपल विद्यार्थियों की हाजिरी में वृद्धि करना यकीनी बनाएं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News