पंजाब सरकार द्वारा जारी हुई नोटिफिकेशन, इन तारीखों से कर सकते हैं धान की रोपाई

punjabkesari.in Sunday, May 12, 2024 - 04:54 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब में सरकार द्वारा धान रोपाई के लिए डेट फिक्स कर ली गई है। किसानों का कहना है कि सरकार द्वारा तय समय पर अगर बिजली दी जाएगी तो फिर रोपाई अच्छी तरफ से हो पाएगी। इसी के चलते बिजली विभाग द्वारा सारी तैयारियां भी की जा रही है।

जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनावों के खत्म होने के एक हफ्ते बाद किसानों द्वारा धान की रोपाई की जाएगी। पंजाब के खेतीबाड़ी व किसान भलाई विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक मुक्तसर साहिब, फरीदकोट, बठिंडा, मानसा, फिरोजपुर, फाजिल्का के किसानों को 11 जून से धान रोपाई की अनुसति दे दी गई है। डेट पिछली बार से 5 दिन जल्दी रखी गई है। धान की सीधी रोपाई 15 मई से 31 मई तक की जाएगी और इसी के चलते प्रदेश को दो जोन में बांटा गया है। प्रदेश के बाकी हिस्से में रोपाई 15 जून से की जाएगी। इसके लिए किसानों को 8 घंटे की बिजली की सुविधा भी उपल्बध कराई जाएगी। 

गोइंदवाल थर्मल प्लांट को जून से शुरू करने की योजना पर भी काम किया गया था, जिसके लिए कमेटी बुलाई गई थी। फिलहाल रोपाई में कोई बाधा या परेशानी न आए, विभाग द्वारा इस संबंधी सारी प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Related News