पंजाब सरकार ने किया एक और छुट्टी का ऐलान, जानें कब और क्यों...
punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 04:19 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब सरकार ने 12 मई को छुट्टी का ऐलान किया है। दरअसल, सरकार की तरफ से राज्य में सोमवार, 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर ऐच्छिक अवकाश घोषित किया गया है।
पंजाब सरकार द्वारा कर्मचारियों के लिए घोषित ऐच्छिक छुट्टियों की सूची में यह छुट्टी भी शामिल है। सरकार की अधिसूचना के अनुसार, सरकारी कर्मचारी साल में दो ऐच्छिक छुट्टियां ले सकते हैं।
हालांकि, यहां स्पष्ट कर देना ज़रूरी है कि 12 मई को राज्य में गजटेड अवकाश नहीं है, बल्कि यह एक ऐच्छिक छुट्टी है। इस कारण स्कूल, कॉलेज और व्यापारिक संस्थान सामान्य रूप से खुले रहेंगे। इन संस्थानों में छुट्टी नहीं होगी।