बाढ़ के बीच पंजाब के आंगनवाड़ी केंद्रों में छुट्टियों का ऐलान, जानें कब तक...
punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 12:39 PM (IST)

मानसा/चंडीगढ़: प्रदेश के आंगनवाड़ी केंद्रों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, जिला कार्यक्रम अधिकारी रतिंदर पाल कौर धारीवाल ने बताया कि पंजाब में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए 31 अगस्त 2025 तक आंगनवाड़ी केंद्र बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।
यह फैसला छोटे बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को उनके घर पर ही पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जाएगा। गौरतलब है कि इस समय पूरे पंजाब में हालात बेहद खराब हैं और गांवों के लोग बाढ़ की स्थिति का सामना कर रहे हैं।