पंजाब सरकार ने बुधवार को किया छुट्टी का ऐलान, पढ़ें...
punjabkesari.in Tuesday, Aug 19, 2025 - 10:23 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में बुधवार 27 अगस्त को आरक्षित अवकाश घोषित किया गया है। दरअसल, 27 अगस्त को 'संवत्सरी दिवस' है, जिसके चलते पंजाब सरकार ने आरक्षित अवकाश घोषित किया है। सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में 27 अगस्त के अवकाश को 2025 के लिए घोषित आरक्षित छुट्टियों में शामिल किया गया है।
आपको बता दें कि पंजाब सरकार ने वर्ष 2025-26 के छुट्टियों के कैलेंडर में 28 आरक्षित छुट्टियां दी हैं। पंजाब सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, सरकारी कर्मचारी इन 28 आरक्षित छुट्टियों में से कोई भी 2 आरक्षित छुट्टियां ले सकते हैं।
इन छुट्टियों की सूची में 27 अगस्त की छुट्टी भी शामिल है। हालांकि, यहां स्पष्ट कर दें कि इस दिन राज्य में गजटेड छुट्टी नहीं, बल्कि आरक्षित अवकाश है। इस कारण स्कूल, कॉलेज और व्यावसायिक इकाइयां सामान्य रूप से खुली रहेंगी। इन संस्थानों में कोई अवकाश नहीं रहेगा।