राखी से पहले पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान! इन्हें मिलेंगे 40-40 हजार रुपये
punjabkesari.in Friday, Aug 08, 2025 - 12:39 PM (IST)

चंडीगढ़ : राखी से पहले पंजाब सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। सरकार सीमावर्ती जिलों में तैनात विशेषज्ञ डॉक्टरों को वेतन के अलावा हर महीने 40 हजार रुपये देगी। इसके साथ ही, डॉक्टर अपनी मर्जी से सीमावर्ती जिलों में पोस्टिंग भी ले सकेंगे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह के अनुसार, सीमावर्ती इलाकों के लोगों को विशेषज्ञ डॉक्टरों की सुविधा मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि अब सीमावर्ती इलाकों में तैनात विशेषज्ञ डॉक्टरों को वेतन के अलावा 40 हजार रुपये दिए जाएंगे।
दरअसल, सीमावर्ती इलाकों में पोस्टिंग मिलने पर डॉक्टर सुविधाओं की कमी का हवाला देते हैं। इस वजह से डॉक्टरों का वहां से जल्दी तबादला हो जाता है, जिससे सीमावर्ती जिलों के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं देने में दिक्कत आती है। इसलिए सरकार ने सीमावर्ती जिलों में तैनात डॉक्टरों को हर महीने 40 हजार रुपये अतिरिक्त देने का फैसला किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने सरकार के सामने मांग रखी थी कि अगर सरकार 40,000 रुपये अतिरिक्त दे तो वे सीमावर्ती जिलों से तबादले नहीं लेंगे। अब सरकार ने लोगों की सुविधा और डॉक्टरों की मांग को देखते हुए यह फैसला लिया है। इस फैसले से अमृतसर, गुरदासपुर, बटाला, तरनतारन, पठानकोट, फाजिल्का, जलालाबाद और फिरोजपुर जिलों में तैनात डॉक्टरों को फायदा होगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here