पंजाब के लाखों पैंशन धारकों के लिए खुशखबरी! सरकार ने फिर दी बड़ी राहत
punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 11:01 AM (IST)
समराला: जिला खजाना कार्यालय लुधियाना और उप-खजाना कार्यालयों में 4 से 6 दिसंबर तक ‘पेंशनर सेवा मेला-2’ आयोजित किया जा रहा है। जिला खजाना अधिकारी, लुधियाना उपनीत सिंह ने बताया कि वित्त विभाग, पंजाब के निर्देशानुसार 4 से 6 दिसंबर तक एक बार फिर पेंशनर सेवा मेला लगाया जा रहा है। मेले का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि इस बार जिला खजाना कार्यालय लुधियाना के साथ-साथ उप-कोषालय कार्यालय समराला, खन्ना, जगराओं, पायल और रायकोट में भी पेंशनर सेवा मेला आयोजित होगा।
मेले में मिलने वाली सुविधाएं
मेले में पेंशनर सेवा पोर्टल के माध्यम से पेंशनरों की ई-केवाईसी और जीवन प्रमाण पत्र (Digital Life Certificate) की प्रक्रिया पूरी करवाई जाएगी। गौरतलब है कि इससे पहले वित्त विभाग पंजाब द्वारा 13 से 15 नवंबर 2025 तक सभी जिला कोषालय कार्यालयों में पेंशनर सेवा मेला आयोजित किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में पेंशनरों ने भाग लेकर अपनी ई-केवाईसी और डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट की प्रक्रिया पूरी करवाई थी।
पेंशनरों से अपील
जिला खजाना अफसर लुधियाना उपनीत सिंह ने सभी पेंशनरों से अपील की कि जिन लाभार्थियों ने अभी तक अपनी ई-केवाईसी और डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट की प्रक्रिया पूरी नहीं करवाई है, वे 4 से 6 दिसंबर तक आयोजित होने वाले ‘पेंशनर सेवा मेला-2’ में अवश्य भाग लें और इन महत्वपूर्ण सेवाओं का लाभ उठाएं।

