पंजाब में Aadhar/PAN Card से हो गया बड़ा Fraud! होश उड़ा देगा पूरा मामला
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 07:05 PM (IST)
लुधियाना (राम): शहर में एक बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। नकली Adhar Card और PAN Card के जरिए इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम की धोखाधड़ी से फाइनेंसिंग का मामला सामने आया है। जमालपुर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी और जालसाजी की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान अमर कॉलोनी, हुंदल चौक, ताजपुर रोड, भामियां कलां के रहने वाले राजू सिंह, रमेश सिंह और उसकी पत्नी सीमा रानी के तौर पर हुई है। आगे की कार्रवाई चल रही है और पुलिस आरोपियों की गतिविधियों और दूसरे संभावित नकली फाइनेंसिंग मामलों की भी जांच कर रही है।
कंपनी के अधिकारी कुलजीत सिंह ने जमालपुर थाने में शिकायत दर्ज कराकर बताया कि वह बजाज फाइनेंस कंपनी में लुधियाना सिटी एरिया मैनेजर के तौर पर काम करते हैं। शिकायत करने वाले कुलजीत सिंह, जो सरकारी प्राइमरी स्कूल, काकोवाल रोड, हीरा नगर, बस्ती जोधेवाल के रहने वाले हैं, के मुताबिक आरोपियों ने नकली कागजात के आधार पर अलग-अलग शोरूम, इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर और मोबाइल की दुकानों से कई महंगे इलेक्ट्रॉनिक आइटम फाइनेंस करवाए।
बाद में आरोपियों ने किश्तें नहीं भरीं, जिससे कंपनी को भारी नुकसान हुआ। जांच में पता चला कि डॉक्यूमेंट्स पूरी तरह से नकली थे और स्टोर मैनेजरों को धोखा देकर यह फाइनेंसिंग की गई थी। कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

