लुधियाना में लाखों की धोखाधड़ी, हैरान कर देगा मामला
punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 11:57 AM (IST)
लुधियाना (ऋषि): शहर में प्लॉट की खरीद के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 420 के तहत केस दर्ज किया है।
आरोपियों की पहचान जसबीर सिंह और कुलदीप सिंह, दोनों निवासी न्यू मॉडल टाउन, लुधियाना के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में गुरप्रीत कौर, जो गिल रोड स्थित कलसियां वाली गली की रहने वाली हैं, ने बताया कि उनके पति सरनजीत सिंह ने आरोपियों से एक प्लॉट खरीदने का सौदा किया था। सौदे के तहत उन्होंने 5 लाख रुपए बयाने के रूप में दिए थे। लेकिन आरोपियों ने न तो प्लॉट की रजिस्ट्री करवाई और न ही पैसे लौटाए। गुरप्रीत कौर ने बताया कि करीब एक साल जांच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

