लुधियाना के लोगों के लिए ऐतिहासिक दिन, मिली बड़ी सौगात
punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 02:05 PM (IST)
लुधियाना (विक्की): लुधियाना के हल्का उतरी के लोगों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा, पंजाब कैबिनेट की बैठक में हल्का उतरी में नई सब तहसील बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।

इस निर्णय से क्षेत्र के हजारों लोगों को अब सरकारी कामकाज के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। विधायक बग्गा ने मुख्यमंत्री और कैबिनेट का आभार जताया। उतरी क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग आज पूरी हुई है। नई सब तहसील के बनने से न सिर्फ प्रशासनिक कामकाज में तेजी आएगी, बल्कि जनता को भी सुविधाओं का सीधा लाभ मिलेगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

